भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाए रिश्वत ना दे - पारस सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाए रिश्वत ना दे - पारस सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 
सरपंच लक्ष्मी कच्छवाह की उपस्थिति में आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक किया ।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाए, रिश्वत ना दे - पारस सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चौकी पाली द्वारा सजग ग्राम योजना जन जागरूक अभियान चला कर आम जन को किया जागरूक 

कोई रिश्वत मांगे तो 1064 व 9413502834 कॉल करें ।

Editor@Omprkash _thebhaswartimes 

पाली/सोजत रोड (द भास्वर टाईम्स News Network) ग्राम पंचायत भवन में आयोजित मिटिग में राज्य सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी जीरो ट्राललेंस की नीति को सुचारू रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप महानिदेशक महोदय एसीबी राजस्थान जयपुर के निदेशक अनुसार पूरे प्रदेश में आज दिनांक 4/3/2024 को आमजन को भ्रष्टाचार विरूद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया ।

जिसके तहत उपमहानिदेशक पुलिस एसीबी जोधपुर रेंज श्री हरेंद्र महावर के निर्देशन में एसीबी चौकी पाली द्वितीय में तीन टीम का गठन किया गया । 

जिसके तहत पारस सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,लक्ष्मण दान ASI एसीबी की टीम ने सोमवार सोजत रोड ग्राम पंचायत कस्बे में सरपंच लक्ष्मी कच्छवाह की उपस्थिति में आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक किया ।

इस दौरान सोजत रोड सरपंच श्रीमती लक्ष्मी कच्छवाह,सोजत रोड रोड थाना अधिकारी जबर सिंह राजपुरोहित,ग्राम विकास अधिकारी खंगार सिंह,शिक्षा विभाग के कार्मिक, चेलाराम वारेसा प्रिसिपल ( रा.उच्च मा. वि. सोजतरोड)भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप खाटेड,भाजपा जिला संयोजक कुंदन सिंह पंवार,संजय सिंह चौहान,वार्ड पंच आलोक लढ्ढा, प्रकाश पालरिया, नारायण लाल,शंभू सिंह सोलंकी, परमानंद शर्मा पंचायत कर्मचारी सहित ग्रामीण नागरिक मौजूद थे ।

इसी कड़ी में सोजत रोड,सोजत सिटी, बागड़ी,रोहीट,मारवाड़ जंक्शन के सरकारी कार्यों में सार्वजनिक बस स्टैंड पर पोस्ट चश्मा किए गए वह जनता में जन संवाद कर ब्यूरो के नंबर 1064 वी व्हाट्सएप नंबर 94135 02834 के 12 के बारे में जागरूक किया गया वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया ।