पूर्व सीएम गहलोत ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना.!

पूर्व सीएम गहलोत ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना.!

पूर्व सीएम गहलोत ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना

 

दौसा/पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना..! सोशल मीडिया एक्स X पर पूर्व सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा एसएमएस अस्पताल में गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने के कारण जान गंवाने वाले स्व सचिन शर्मा के परिजनों से मुलाकात की। मृतक सचिन के परिजन से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना...! गहलोत ने एक्स पर लिखा इस मामले में राज्य सरकार ने बेहद असंवेदनशील रवैया अपनाया है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिजन की आजीविका कमाने वाले सचिन शर्मा की मृत्यु के 9 दिन बाद परिजनों को केवल 5 लाख रूपए की मामूली सहायता देना नाकाफी है। गहलोत ने कहा इस सहायता के लिए भी परिजनों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। राज्य सरकार से मांग करते हुए पूर्व सीएम गहलोत ने कहा मेरी सरकार से मांग है कि सरकारी लापरवाही के इस मामले को विशेष प्रकृति का मानकर परिवार को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को रोजगार दिया जाए। इधर जिला प्रशासन ने बदला मौत का कारण सचिन की मौत को सड़क दुर्घटना बताई। 4 मार्च को डीएम के हस्ताक्षर से 5 लाख रुपए की स्वीकृति पत्र जारी हुई। जिसमें लिखा गया..सड़क दुर्घटना..जबकि सचिन की मौत 11 फरवरी को जयपुर एसएमएस अस्पताल में गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से हुई थी। पत्र की प्रति सीएम के उप सचिव को भी भेजी गई। मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख मंजूर किए है। जबकि सचिन की मौत गलत खून चढ़ाने से हुई है। जिसकी जांच हुई। जांच के बाद आरोपियों को एपीओ व निलंबन भी हुआ। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया एक्स X पर ट्वीट कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना..! एक्स X पर डोटासरा ने ट्वीट कर लिखा एसएमएस अस्पताल में लापरवाही से गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने की वजह से दौसा निवासी सचिन शर्मा की असामयिक मृत्यु के बाद आज उनके परिवार से मुलाकात की एवं पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। स्व सचिन परिवार की आजीविका का एक मात्र सहारा थे। लेकिन भाजपा सरकार ने संवेदनहीन रवैया अपनाते हुए परिवार को आर्थिक सहायता के लिए सड़क पर बैठने को मजबूर किया। और सिर्फ 5 लाख की मदद की घोषणा की। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने भाजपा सरकार से मांग की। एक्स X पर लिखा परिवार को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को रोजगार दिया जाए।