वन कर्मियों के साथ मारपीट का मामला वन कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

वनकर्मियों के साथ मारपीट का मामला, वनकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
बांदीकुई/दौसा। जिले के बांदीकुई क्षेत्र में शनिवार शाम को वन कर्मियों के साथ अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को जिलेभर के वन कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। वन कर्मियों ने डीएफओ ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान डीएफओ को ज्ञापन देते समय वन विभाग के कई अधिकारियों ने बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा पर भी आरोप लगाए। शनिवार शाम को अवैध बजरी के ट्रेक्टर को पकड़ने के दौरान विवाद हुआ था। ज्ञापन देते समय वन विभाग रेंजर ने कहा कि तीन दिन पहले मेहंदीपुर बालाजी वन नाका के कर्मचारियों को बाहल करने की मांग रखी। वहीं बांदीकुई क्षेत्र के वन अधिकारी राजेश ने बताया की शनिवार को झांजी रामपरा में निमार्णधीन लवकुश कार्य का निरीक्षण करने गए थे। वापस लोटते समय कालेड़ रोड़ पर अवैध रूप से ले जा रहे बजरी का ट्रेक्टर मिला उसे रोकने की कोशिश की तो वह फरार हो गया। कुछ दूरी पर ट्रेक्टर को खड़ा कर चालक फरार हो गया था। उसकी जप्ती की कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे। रेंजर ने आरोप लगाया की विधायक ने ट्रेक्टर से बजरी खाली करवाकर भागने की कोशिश की। और मौके पर ही वन कर्मियों पर मारपीट की। बसवा पुलिस बचाव कर थाने ले गई। लेकिन देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नही की। उन्होंने कहा जब तक वन मंत्री मौके पर आकर सुनवाई नही करेंगे तब तक कार्य बहिष्कार रहेगा। वन कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी।