महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से पूर्व समाज के बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से पूर्व समाज के बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से पूर्व समाज के बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन 

दौसा। श्री महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 11अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से आयोजित की जाएगी। जयंती से पूर्व समाज के बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर स्थित खादी भंडार रोड पर आयोजित की गई। इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्था के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी व मीडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि जयंती के निमित्त रविवार को समाज के बच्चों की विभिन्न सांस्कृतिक  प्रतियोगिताओं जैसे सुलेख, भाषण, निबंध, चित्रकला, नृत्य, एकल नृत्य, कविता पाठ, मेहंदी आदि का आयोजन ओंकारेश्वर महादेव मंदिर स्थित खादी भंडार रोड दौसा पर आयोजित किया गया। सुलेख वरिष्ठ वर्ग में प्रथम खुशबू , द्वितीय साहिल व कनिष्ठ वर्ग में  प्रथम फाल्गुनी, द्वितीय स्थान शगुन सैनी ने प्राप्त किया। चित्रकला वरिष्ठ वर्ग में प्रथम मुस्कान व द्वितीय कमल कनिष्ठ वर्ग में प्रथम उत्कर्ष व द्वितीय वैभव ने प्राप्त किया।भाषण वरिष्ठ वर्ग में प्रथम चेतना व द्वितीय ओमप्रकाश ने, कनिष्ठ वर्ग में राजवीर सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अदिति व द्वितीय नेहा व आशा कनिष्ठ वर्ग में प्रथम फाल्गुनी व द्वितीय स्थान दीया नृत्य प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम चेतना सैनी व द्वितीय स्थान खुशी ने व कनिष्ठ वर्ग में प्रथम रेहांशी व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नगर अध्यक्ष मूलचंद सैनी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सैनी समाज छात्रावास गणेशपुरा में 11अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सचिव सुरेश सैनी भालका ने बताया कि वर्ष 2023-24 में कक्षा 10वीं में 85 प्रतिशत, कक्षा12 में 80 प्रतिशत,स्नातक व स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत प्राप्त, चार्टेट अकाउंट, आई आई टी, मेडिकल में चयनित, नवनियुक्त कर्मचारी, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सम्मानित खिलाड़ी एवं प्रतिभाओं का महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक मंडल में जितेन्द्र सैनी शारीरिक शिक्षक, सुरेन्द्र सैनी टी ई, दिनेश सैनी, सुरेन्द्र सैनी शामिल रहे। प्रतियोगिता के दौरान पप्पू प्रधान अलवर, संस्था के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द नारायण सैनी, छात्रावास अध्यक्ष गिरधारी लाल सैनी, छात्रावास सचिव रंगलाल सैनी, महात्मा फुले संस्था के कोषाध्यक्ष छोटूराम सैनी, उपाध्यक्ष कमलेश लक्ष्मीपुरा, कैलाश चंद सैनी, नगर सचिव राजेन्द्र सैनी, नरेश सैनी, एडवोकेट योगेश सैनी, संजय करेड़ीवाल, नरेन्द्र सैनी हेल्प ग्रुप, पूरण मामा, राजू सैनी, दिनेश सैनी, रामकेश बहरावंडा आदि समाज बंधु उपस्थित रहे। मंच संचालन जितेन्द्र सैनी शारीरिक शिक्षक ने किया।