अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत साल भर विभिन गतिविधयां आयोजित हो रही जिला कलेक्टर ने की समीक्षा 

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत साल भर विभिन गतिविधयां आयोजित हो रही जिला कलेक्टर ने की समीक्षा 

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत साल भर विभिन गतिविधयां आयोजित हो रही, जिला कलेक्टर ने की समीक्षा 

पाली 7 फरवरी /अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 मनाने के लिए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास कमेटी का पुनर्गठन किया, कमेटी की प्रथम बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के हर्षोल्लास से मनाने के लिए जिला स्तरीय जिला सहकारी विकास कमेटी का गठन किया गया जिसकी प्रथम बैठक शुक्रवार को  आयोजित कर विभिन्न हित धारक विभागों तथा संगठनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग जितेंद्र गोदारा ने बताया कि देश व प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 मनाया जा रहा है जिसकी योजना की सतत मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति का राज्य सरकार द्वारा गठन किया गया है। इसके अंतर्गत पूरे साल विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। कमेटी में शीर्ष जिला स्तरीय अधिकारियों सहित जिला स्तरीय सहकारी संघों,  संस्थाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शामिल किया गया है उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग को कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया है  कमेटी की प्रथम बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में की गई बैठक में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए वर्ष भर में आयोजित होने वाली गतिविधियों कार्यक्रमों के वार्षिक कैलेंडर का अनुमोदन करते हुए सभी संबंधित विभाग की अधिकारियों को इसके अनुसार सक्रिय भूमिका निभाते हुए सहकारिता के संदेश व आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए बैठक में प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला ने अवगत कराया कि विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के तहत लापोद ग्राम सेवा सहकारी समिति, सुमेरपुर में 500 मेट्रिक टन क्षमता का गोदाम स्वीकृत किया गया है। तथा केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभिन्न 54 नवाचारों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की उपलब्धि को सहकारिता विभाग द्वारा जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के प्रचार प्रसार के लिए जिला कलेक्टर द्वारा प्रबंध निदेशक बैंक तथा प्रबंध निदेशक डेयरी संघ को जिले की सभी सहकारी समितियों का सम्मेलन आयोजन कर उसमें विशेषज्ञों के सत्र आयोजन कर सहकारिता विभाग के विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाने के लिए जन _ जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली , अतिरिक्त जिला कलेक्टर (राजस्व)पाली, निदेशक केंद्रीय सहकारी बैंक पाली, युक्त निदेशक कृषि विभाग पाली, जिला रसद अधिकारी पाली, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग पाली, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड पाली, संत निदेशक जिला दुग्ध संघ पाली, उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग एवं संयोजक (डीसीडीसी) पाली मौजूद रहे।