राजा गुरु नाम और काम दोनों हैं दमदार, छोटे गांव से बॉलीवुड फिल्म आराध्य  के हीरो बनने की प्रेरणादायक कहानी

राजा गुरु नाम और काम दोनों हैं दमदार, छोटे गांव से बॉलीवुड फिल्म आराध्य  के हीरो बनने की प्रेरणादायक कहानी

राजा गुरु नाम और काम दोनों हैं दमदार, छोटे गांव से बॉलीवुड फिल्म आराध्य  के हीरो बनने की प्रेरणादायक कहानी

The Bhaswar Times News

फिल्म और टीवी जगत में काम करने का सपना देखना और फिर उस ख्वाब को सच्चाई मे बदलना आसान नहीं होता मगर कहते हैं कि अगर दृढ़ संकल्प लिया हो तो पूरी कायनात आपको लक्ष्य तक पहुचाने मे मदद करती है. मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक छोटे से गांव के राजा गुरु की मुम्बई मायानगरी तक की यात्रा बड़े संघर्षों भरी रही है. लेकिन राजा गुरु संघर्ष को संघर्ष नहीं मानते वह कहते हैं कि जब आपकी आँखों में सपने हों, उन सपनों को साकार करने की ललक हो तो फिर संघर्ष दिखाई नहीं देता केवल मेहनत करनी पड़ती है और नजर मंजिल पर होती है. हमने रास्तों की फिक्र नहीं की और आगे बढ़ते रहे, लोग मिलते गए और कारवां बनता गया."

राजा गुरु जितना नाम में दम उतना काम में दम. ऐक्टर राजा गुरु की फॅमिली ड्रामा हिन्दी और अवधि टच फिल्म ‘आराध्या 18 जुलाई 2025 को थिएटर में रिलीज होने वाली है. स्ट्रगल के दिनों में अक्सर लोग तनाव और टेंशन के शिकार हो जाते हैं मगर राजा गुरु ने हर हालत में अपने आप को कन्ट्रोल मे रखा. वह कहते हैं "अपने आप को पॉजीटिव रखना भी अपने आप में एक कला है और मैंने खुद को कभी डिप्रेशन में नहीं डाला और हमेशा सकारात्मक रहा. लोगों को हर परिस्थिति में खुश और पॉजीटिव रहने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. 
पहले सिरियल अंखियों के झरोखों से लेकर अब तक का सफ़र बहुत दिलचस्प रहा. हर बार कुछ नया सीखा है और हमेशा सीखने की
ललक मौजूद है."

अर्धनारेश्वर क्रिएशनस के बैनर तले बनी फिल्म आराध्य एक ऐसे युवा की कहानी है, जो अपनी बहन के सम्मान के लिए समाज से लड़ पड़ता है। फैमिली ड्रामा होने के साथ फिल्म मे आध्यात्मिक और भावनात्मक पहलू भी है. आराध्य की पटकथा भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जड़ों से जुड़ी है. फिल्म के हीरो राजा गुरु इस पिक्चर को लेकर काफी उत्साहित हैं. 

फिल्म के निर्माता प्रोफेसर अमरनाथ शर्मा डैडी, सह निर्माता तुषार शर्मा और लेखक व निर्देशक सुजीत गोस्वामी हैं. फिल्म में राजा गुरु के साथ ज्ञान प्रकाश, पंकज बेरी, दीपक दत्त शर्मा और रूपाली जाधव भी महत्वपूर्ण चरित्र निभा रहे हैं। फिल्म के गाने शाहिद माल्या, राहुल सक्सेना, फरहाद भिवंडीवाला, कृतिका श्रीवास्तव जैसे सिंगर ने गाए हैं.