पाली विधायक भाटी ने सोनिया गांधी से कि मुलाकात लोकसभा और सगठन संबंधी विस्तृत की चर्चा ।

पाली विधायक भाटी ने सोनिया गांधी से कि मुलाकात लोकसभा और सगठन संबंधी विस्तृत की चर्चा ।
द भास्वर टाईम्स News network ( Dk@pali)

पाली विधायक भाटी ने सोनिया गांधी से कि मुलाकात लोकसभा और सगठन संबंधी विस्तृत की चर्चा ।

पाली विधानसभा के विधायक भीमराज भाटी  जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी एव संगठन की विस्तृत चर्चा की।कांग्रेस नेता मदन सिंह जागरवाल ने जानकारी देते हुए बताया की सोनिया गांधी राज्यसभा सदस्य का आवेदन करने दिल्ली से जयपुर आकार सभी विधायकों के साथ अपना नामांकन भरा इस  दौरान विधायक भाटी ने लोकसभा चुनावो में सभी संगठित होकर कांग्रेस को विजय बनाने पर चर्चा की।

इस दोरान सोनिया गांधी ने विधायक भाटी के हाल में हुए ऑपरेशन को लेकर कुशलशेम कि जानकारी ली गई। इस दौरान वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेशअध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ,पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित अनेक विधायक और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।