केविनेट मंत्री जोराराम कुमावत को सुमेरपुर और सोजत दौरे पर
केविनेट मंत्री जोराराम कुमावत को सुमेरपुर और सोजत दौरे पर
द भास्वर टाईम्स The Bhaswar Times
श्री श्री 1008 स्वामी श्री केवलानंद महाराज की प्रथम वार्षिक वर्षी एवं मूर्ति अनावरण समारोह में सम्मिलित होंगे
पाली। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पाली जिले की एक दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत शनिवार को सुमेरपुर दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री कुमावत शनिवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सुमेरपुर के सभागार में जनसुनवाई करेंगे। वे सायं 4 बजे सुमेरपुर से प्रस्थान कर सायं 5 बजे सोजत पहुंचेंगे जहां वे ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर ब्रह्मनिष्ठ
श्री श्री 1008 स्वामी श्री केवलानंद महाराज की प्रथम वार्षिक वर्षी एवं मूर्ति अनावरण समारोह में सम्मिलित होंगे तथा सायं 6 बजे सोजत से सुमेरपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे और रात्रि विश्राम सुमेरपुर में करेंगे।