खबर प्रकाशित होने के बावजूद नही चेता प्रशासन, सड़क पर भरे पानी में दुसरे दिन पलटा ट्रेक्टर

खबर प्रकाशित होने के बावजूद नही चेता प्रशासन, सड़क पर भरे पानी में दुसरे दिन पलटा ट्रेक्टर
जयपुर रोड़ स्थित जयपुर लालसोट पुलिया के पास सड़क पर भरे पानी में पलटा ट्रेक्टर

खबर प्रकाशित होने के बाद भी नही चेता प्रशासन, सड़क पर भरे पानी में दुसरे दिन पलटा ट्रेक्टर

दौसा। जयपुर लालसोट पुलिया स्थित जयपुर रोड़ पर भरे पानी से लोगो को आवागमन में हो रही थी परेशानी हाईवे पर भरे पानी से वाहन चालकों और स्थानीय लोगो को हो रही परेशानियों को देखते हुए द भास्वर टाइम्स ने हाईवे पर जलभराव की खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद भी प्रशासन नही चेता। प्रशासन ने सड़क पर भरे पानी को निकालने या पानी निकासी के लिए कोई पहल नही की गई है। प्रशासन की इस लापरवाही के चलते दुसरे दिन सड़क पर भरे पानी में से गुजर रहे दो खाद्य से भरे ट्रेक्टर में से एक ट्रेक्टर पलट गया। ट्रेक्टर पलटने से वहां लोगों की भीड़ लग गई। गनीमत रही की चालक को कुछ नही हुआ। जानकारी के अनुसार दोनो ट्रेक्टर जयपुर लालसोट पुलिया से नीचे उतर कर जयपुर की और जा रहे थे। वहां सड़क पर भरे पानी में से निकल रहे थे दोनों ट्रेक्टर ऐसे में एक ट्रेक्टर चालक को जयपुर सड़क मार्ग पर भरे पानी में गढ्ढे दिखाई नही देने से ट्रेक्टर पलट गया। सड़क पर तीन चार दिन से पानी भरा होने के कारण आवागमन बंद है यहां जयपुर सड़क मार्ग पर स्थित दो से तीन कॉलोनियों के रास्तों में भरे गंदे पानी और कीचड़ के बीच से आवागमन करने मजबूर है। पानी निकासी नही होने के कारण वर्षा का पानी सड़क पर तालाब जैसा पानी भरा रहता है। जयपुर हाईवे और हाईवे पर बसी कॉलोनियों के रास्तो में इन दिनों हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या बढ़ गई है।