2 महीने का मानदेय बकाया रहने के कारण नगर परिषद के ड्राइवर - हेल्पर बैठे हड़ताल पर

2 महीने का मानदेय बकाया रहने के कारण नगर परिषद के ड्राइवर - हेल्पर बैठे हड़ताल पर।
पाली/पाली शहर के नगर परिषद में ड्राइवर -हेल्पर को मानदेय भुगतान नहीं होने पर हड़ताल पर बैठे है । घर-घर कचरा एकत्रित करने वाली नगर परिषद की गाड़ियों के ड्राइवर और हेल्पर बुधवार सुबह काम छोड़ हड़ताल पर चले गए है। उनका कहना है कि पिछले दो महीने से उन्हें मानदेय नहीं मिला। ऐसे में घर खर्च चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता वे काम पर नहीं लौटेंगे।पाली नगर परिषद- परिसर में बने गार्डन में बुधवार सुबह घर-घर कचरा परिवहन करने वाली गाड़ियों के ड्राइवर और हैल्पर एकत्रित हुए। उन्होंने नगर परिषद और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की और बकाया मानदेय जल्द दिलावने की बात कही। वे यहां करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक बैठे रहे और साफ शब्दों में कह दिया कि बकाया मानदेय का भुगतान होने के बाद ही काम पर लौटेंगे। उनकी हड़ताल से घर-घर कचरा संग्रहण करने का काम प्रभावित होगा।, इस मौके पर कई कर्मचारी हेल्पर मोजूद रहे।