ससुराल वालों ने दामाद की काटी नाक युवक के भाई ने कराया मामला दर्ज

ससुराल वालों ने दामाद की काटी नाक
युवक के भाई ने कराया मामला दर्ज।
पाली/लव मैरिज से नाराज परिजनों ने लड़की के पति की नाक काट दी। उसके हाथ-पैर तोड़कर लहूलुहान हालत में पेड़ के नीचे फेंक कर चले गए। घटना गुरुवार रात 11 बजे जोधपुर के झंवर थाना इलाके में हुई। पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में युवक के भाई ने मामला दर्ज करवाया है।
वर्जन/पाली ट्रांसपोर्ट नगर थाना SHO अनिता रानी ने बताया- जोधपुर के झंवर गांव निवासी चेलाराम टांक (23) पुत्र भंवरलाल ने मार्च, 2024 में अपने ही गांव की लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। झंवर थाने में 30 मार्च को लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जयपुर पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो पुलिस के सामने दोनों ने स्वीकारा कि उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है। दोनों बालिग थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस शुक्रवार सुबह पाली की इंद्रा कॉलोनी पहुंची। जिस घर में चेलाराम और उसकी पत्नी रहते हैं, उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।
वर्जन/चेलाराम के भाई सूजाराम ने बताया- मैं मजदूरी का काम करता हूं। कल रात झंवर गांव से कुछ लोग आए थे। वे मेरे भाई और उसकी पत्नी को उठा ले गए। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। भाई की हालत खराब है।
रिपोर्ट by पवन पाण्डे