राज्य सभा के सांसद व राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्रसिह नागर लेंगे बैठक

राज्य सभा के सांसद व राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्रसिह नागर लेंगे बैठक
Photo the bhaswar times (dk@pali)

राज्य सभा के सांसद व राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्रसिह नागर लेंगे बैठक 

  • पाली/भारतीय जनता पार्टी पाली लोकसभा  की आवश्यक बैठक कल शुक्रवार सुबह 10 बजे सुमेरपुर रोड़ एक होटल  मे जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार की अध्यक्षता मे आयोजित होगी।
  • जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने बताया कि राज्य सभा के सांसद व राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्रसिह नागर बैठक लेगे
  • इस बैठक पाली जिला समन्वय समिति व लोक सभा चुनाव प्रबंधन समिती के सदस्य मौजूद रहेगे।