हत्याकांड की उच्च स्तरीय मांग को लेकर प्रजापत समाज ने पाली एसपी को सोपा ज्ञापन।

हत्याकांड की उच्च स्तरीय मांग को लेकर प्रजापत समाज ने पाली एसपी को सोपा ज्ञापन।
Photo the bhaswar times

 हत्याकांड की उच्च स्तरीय मांग को लेकर प्रजापत समाज ने पाली एसपी को सोपा ज्ञापन। 

गत दिनों में पाली शहर के भैरव नगर में प्रजापत समाज की बेटी  के उसके पति द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी इसी मामले को लेकर आज प्रजापत समाज के लोगों में काफी रोष देखने को मिला। तो वही उन्होंने आज पाली एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की

पाली  में दर्दनाक घटना एक जल्लाद पति ने दो बच्चों की मां को छोटी सी बात को लेकर बुरी तरह पीटा जिसके कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घर से रुपए गायब करने के शक में पति ने अपनी पत्नी की हत्या की। पुलिस ने मामले में आरोपी पति सहित परिवार के अन्य कुछ सदस्यों को राउंडअप किया है। जिनसे पूछताछ जारी है ।

वर्जन ए .एस.पी.विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि लाम्बिया (सदर थाना) हाल पाली शहर के TP नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर विस्तार में मांगीलाल चौधरी की फैक्ट्री के पास 29 साल का दिलीप पुत्र गिरधारीलाल प्रजापत अपनी 28 साल की पत्नी जशोदा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहता है। सोमवार सुबह घर से पिता की जेब से रुपए गायब होने के शक में उसने अपनी पत्नी से बेरहमी से मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी अपनी कार में डालकर पत्नी को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा और बोला कि ओम हॉस्पिटल के पास सड़क हादसे में घायल हो गई।डॉक्टर ने जांच के बाद किया पुलिस को कॉल किया 

बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में डॉक्टर ने जब गंभीर घायल जशोद की जांच की तो उसकी बॉडी पर जगह-जगह उन्हें मारपीट की निशान मिले। आंख सुजी हुई थी और सिर से भी खून बह रहा था। इलाज के दौराज जशोदा की मौत हो गई। डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्ट नगर थाने के ASI ओमप्रकाश चौधरी ने आरोपी पति से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी से झगड़ा होने और उससे मारपीट करने की बात स्वीकार की थी।