भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए परिंडे लगाने का अभियान हुआ प्रारंभ

भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए परिंडे लगाने का अभियान हुआ प्रारंभ
दौसा, 29 मई। राज्य सरकार व जिला कलक्टर के आदेशानसार ग्रीष्म ऋतु में राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पंछियों के लिए परिंडो, चुग्गा पात्र लगाने और आमजन के लिए सार्वजनिक प्याऊ, वाटर कूलर एवं पशुओं को पानी पीने के लिए कुंडा व खेली आदि लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धारा सिंह मीना ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा द्वारा 29 मई को संपूर्ण जिले में एक साथ की गई। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 8 से 9 हजार परिंडे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में पक्षियों के पानी के लिए 20-25 परिंडे प्रति ग्राम पंचायत तथा नगर पालिका क्षेत्र 250 से 500 परिंडे प्रति नगर पालिका क्षेत्र में लगाने हैं साथ ही इनकी नियमित साफ-सफाई के लिए भी निर्देशित किया गया है।