पुलीस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

पुलीस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
पाली/पाली जिले के रोहट क्षेत्र के रोहट क्षेत्र लालकी गांव के तुलसाराम ने बताया कि लालकी गांव में 5सितंबर 2023 को घटना रात तालाबन्द मकान के अन्दर अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर कमरे के ताला तोड कर अन्दर रखा लोहे के बक्से में लाखों रूपये के जेवरात व नकदी चुरा कर ले जिसको लेकर पुलिस थाना रोहट में रिपोर्ट दर्ज भी करा दी गई। उसके बाद आज तक कोई ठोस कार्यवाही नही कि गई। पुलीस ने आरोपियो को आज दिन तक गिरफतार नही किया गया और न ही उनके कब्जे से लाखों रूपये के नकदी व जैवरात जो बरामद किया है जल्द जांच कर मुलजिमानों को जल्द गिरफतार करने की मांग कि गई।
इस दौरान पुर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख,मोहनलाल, महिपाल , अर्जुन आदि रहें।