सरकारी कागजों में सड़क दुर्घटना में बताई सचिन की मौत, अफसर कर रहे मुख्यमंत्री को गुमराह

सरकारी कागजों में सड़क दुर्घटना में बताई सचिन की मौत, अफसर कर रहे मुख्यमंत्री को गुमराह

सरकारी कागजों में सड़क दुर्घटना में बताई सचिन की मौत, अफसर कर रहे मुखयमंत्री को गुमराह 


 

बांदीकुई/दौसा, एसएमएस अस्पताल में गलत ग्रुप का खून चढ़ाने के कारण जान गंवाने वाले बांदीकुई के रायपुरा निवासी सचिन शर्मा के परिजनों को सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से जारी की गई 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति का पत्र सुपुर्द किया गया था। स्वीकृति पत्र में जिला-प्रशासन ने बदला मौत का कारण सचित शर्मा की मौत को सड़क दुर्घटना बताई। 4 मार्च को डीएम के हस्ताक्षर से 5 लाख रूपए की स्वीकृति पत्र जारी हुई थी। जिसमें लिखा गया सड़क दुर्घटना..जबकि सचिन शर्मा की मौत गलत ग्रुप का खून चढ़ाने के परिणाम स्वरुप हुई। इसकी बाकायदा जांच हुई। गलत ग्रुप चढ़ाने के दोषियों पर निलंबन और एपीओ की कार्रवाई भी हुई। इसके बावजूद सरकारी कागजों में मौत का कारण सड़क दुर्घटना में मृत बताया गया। और उसी अनुरूप छोटा सा मुआवजा भी दे दिया गया। और उसे सरकार के उच्च स्तर पर अप्रूव कर देना समझ से परे है। जो आलाधिकारी मुख्यमंत्री को धोखा दे सकते है। उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया एक्स X पर एक यूजर के द्वारा उठाई जा रही हैं। वे अफसर मुख्यमंत्री को ही गुमराह कर रहे हैं। तो जनता का क्या भला कर रहे होंगे। मौत का यह कारण कागजों पर लाने वालों को तुंरत बर्खास्त करने और मुआवजा राशि बढ़ाकर इस गलती को ठीक करने की मांग यूजर ने की है। सरकारी अफसर ही डबल इंजन की सरकार के मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने में लगे हुए हैं। यूजर ने यह भी लिखा कि एक मौत का इतना बड़ा मजाक..! सरकारी तंत्र का यह कृत्य सरकारी लापरवाही की भेंट चढ़े एक युवक और उसके परिवार और प्रकारांतर से उन सभी लोगों के मुंह पर करारा तमाशा है। हम लोग यह अच्छी तरह से जानते है कि मुख्यमंत्री अपना सोशल मीडिया अकाउंट स्वयं नही चलाते इसलिए वे हमारे द्वारा की गई जानकारियां नही देख पाते होंगे। राजनीतिक रूप से सक्षम लोग जिनकी नजर में यह पोस्ट आए वे जरूर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को यह बताएं। कि आपके अधिकारी आपकी छवि को कितनी बड़ी चोट पहुंचा रहे है। यह कोई छोटी मोटी बात नही हैं। दूसरी बात राजस्थान में विपक्ष नाम की कोई चीज भी है इसका अह्सास भी राजस्थान के लोगों और राजस्थान की सरकार को होना चाहिए। सरकार का यह कागज विपक्ष के लिए एक बहुत अच्छा और पुख्ता अवसर प्रदान करता है।