तीरंदाजी में जिला स्तर पर प्रथम स्थान

तीरंदाजी में जिला स्तर पर प्रथम स्थान
सोजत रोड़/पी.एम.श्री राउमावि के कक्षा 11 के विद्यार्थी दिनेश प्रजापत पूत्र श्री शिवलाल ने 17 वर्ष छात्र वर्ग तीरंदाजी में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । प्रधानाचार्य श्री चेलाराम वारेसा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की 3 छात्राओं का फुटबॉल 19 वर्ष, 2छात्रो का फुटबॉल 19 वर्ष ,2 छात्रों का फुटबॉल 14वर्ष तथा 1 छात्र का कब्बडी 19 वर्ष में, 1 विद्यार्थी का तीरंदाजी 17 वर्ष में राज्य स्तर पर चयन हुआ है । शारीरिक शिक्षक श्री भगवान सिंह राठौड़ व वरिष्ठ अध्यापक श्री रामसिह राज पुरोहित के मार्ग दर्शन में विद्यार्थियों की उपलब्धि पर ग्रामीण जनो ने हर्ष जताया है ।