सोजत रोड़ राउमावि में उपखंड अधिकारी द्वारा निरक्षण 

सोजत रोड़ राउमावि में उपखंड अधिकारी द्वारा निरक्षण 

सोजत रोड़ राउमावि में उपखंड अधिकारी द्वारा निरक्षण 

द भास्वर टाईम्स News Network 

सोजत रोड़ पीएम श्री राउमावि सोजत रोड में सोजत एसडीएम  एम आर जांगिड़ द्वारा एम डी एम का निरीक्षण किया गया और पोषाहार को लेकर सन्तोष व्यक्त किया,इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से भी वार्तालाप किया, एक पहल संस्था द्वारा किए गए श्री कृष्ण भोग आयोजन का स्वागत करते हुए एस पी लड्ढा को साधुवाद दिया, इस अवसर पर प्राचार्य चेला राम वारेसा, पोषाहार प्रभारी संदीप सिंह और विद्यालय परिवार मौजूद थे