पाली राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरुक

पाली राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरुक
पाली। द भास्वर टाईम्स News network
( dk@pali) दैनिक जीवन में हो रहे खर्चों में कटौती कर लेना लेकीन दुपहिया वाहन चालक हेल्मेट अवश्य लगाना हेल्मेट मैन फिरोज़ खान,जन -जन को जागरूक करने का लक्ष्य को लेकर आयोजन में सड़क सुरक्षा माह तहत जगह- जगह जन जागरूकता अभियान आयोजित करके आम जन को अपने जीवन रक्षा के प्रति प्रयास किए जा रहे हैं इस कड़ी में सुरक्षा की ओर बढ़ते कदम: सेंट्रल एकेडमी, नया गांव के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के महत्व को समझाने हेतु नुक्कड़ नाटक जैसे शक्तिशाली माध्यम का उपयोग सेंट्रल एकेडमी, बी. आर. बिड़ला कैंपस, नया गांव के विद्यार्थियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से शहर के बीचों-बीच एक आकर्षक नुक्कड़ नाटक का शानदार प्रदर्शन किया।
पाली शहर ट्रैफिक पुलिस प्रभारी, हिंगलाजदान चारण और सहायक उप-निरीक्षक, पेमाराम के सराहनीय समर्थन ने विद्यार्थियों के द्वारा की गई।इस पहल की सफलता में योगदान दिया।
इस मौके पर पाली जिले के हेल्मेट मैन जोधपुर पाली हाईवे की सीएसआर मैनेजर फिरोज खाम ने आम जन से हाथ जोड़ कर निवेदन किया है कि अपने दैनिक जीवन में हो रहे खर्चों में कटौती कर लेना लेकीन दुपहिया वाहन चालक हेल्मेट अवश्य लगाना ताकि हमारा पाली जिला सड़क दुर्घाटना युक्त नही बल्कि सड़क दुर्घट्ना मुक्त बन सके। विद्यालय प्रधानाचार्या शर्मिला भंडारी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। नुक्कड़ नाटक के सफल प्रदर्शन में विद्यालय के अरविंद देराश्री, हर्षित अरोड़ा इत्यादि।