पाली युवा महोत्सव का राज्य संभाग जिला एवं ब्लाक स्तर पर होगा आयोजन

पाली युवा महोत्सव का राज्य ,संभाग ,जिला एवं ब्लाक स्तर पर होगा आयोजन।
पाली /शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग एवं अध्यक्ष युवा बोर्ड के निर्देशानुसार युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा युवाओं में राज्य की विलुप्त हो रही परम्परागत लोक संस्कृति एंव कला विधाओं विज्ञान प्रौधोगिकी व नवाचार को संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिये इसका आयोजन राज्य ,संभाग ,जिला एवं ब्लाक स्तर पर किया जायेगा जिसमें इनके विजेताओं को राष्ट्रीय व अन्राष्ट्रीय आयोजन में प्राथमिकता दी जायेगी जिसमें ब्लॉक स्तर युवा महोत्सव एक दिन का 20 अक्टूबर से 15 नवम्बर व जिला स्तर पर 16 नवम्बर से 12 दिसम्बर व संभाग स्तर पर 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के अन्दर किया जाना प्रस्तावित है यह आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आयोजित करवाया जायेगा।इसमें विजेताओं को पुरूस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।
यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ,सीलींग भवानी सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगितायें विज्ञान मेला ,सांस्कृतिक प्रतियोगितायें लोक गायन , लोकनृत्य , एकल लोक गायन , कहानी लेखन , कविता पाठ, चित्रकला , भाषण, हस्त कला ,वस्त्र कला, राज्य की लुप्त कला फड ,रावण हत्था, रम्मत, अलमोजा ,माण्डणा, खडताल मोरचंग ,भंपग आदि गतिविध्यिं का आयोजन किया जायेगा।
इसके सफल आयोजन के लिये खेल विभाग ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये है। इनमें भाग लेने वाले युवाआें की योग्यता , विभिन्न स्तरों के प्रावधान , निर्णायक मण्डल ,विजेताओं को नकद पुरूस्कार , आयोजन की क्रियान्वति की रणनीति व ब्लाक स्तर ,जिला ,संभाग स्तर पर ,राज्य स्तर पर अलग अलग समितियों का गठन होगा जिसमें अलग अलग सदस्य होंगे।
योग्यतायें
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं की योग्यताः- राजस्थान का मूल निवासी हो।आयु 01 अप्रैल, 2024 को 15-29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए जिस वित्तीय वर्ष के लिए पुरस्कार दिया जायेगा उसके लिए 01 अप्रैल को 15 वर्ष की आयु और उस वित्तीय वर्ष के 31 मार्च को आयु 29 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु संबंध प्रमाण-पत्र सैकेण्ड्री स्कूल प्रमाण-पत्र या आधार कार्ड या अन्य आयु संबंधी प्रमाण-पत्र । अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत युवा भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना आवश्यक है। राज्य युवा महोत्सव में प्रथम विजेता दल राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सहभागिता करेंगें। राज्य युवा महोत्सव में प्रथम विजेता दल अन्तर्राष्ट्रीय युवा भ्रमण कार्यक्रम में सहभागिता करेंगें। पूर्व में किसी युवा कलाकार ने ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त कर रखा हो, वह भी इन युवा महोत्सव में भाग ले सकता है।
निर्णायक मण्डल
विभिन्न प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग निर्णायक मण्डल होगें, जिसमें तीन सदस्य कम से कम होगें। . जिला, सभाग एवं राज्य स्तरीय महोत्सव हेतु निर्णायक मण्डल के सदस्यों में संबंधित कला के ख्याति प्राप्त/राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों / आचार्य / सह-आचार्य विषय विशेषज्ञों को रखा जायेंगा। ब्लॉक स्तर पर कलाकारों/आचार्य/सह-आचार्य, व्याख्याता, विषय विशेषज्ञों को रखा जायेंगा। निर्णायक मण्डल को संबंधित कला की गाईड लाइन्स की प्रति दी जायेगी, जिसके अनुसार ही निर्णय लिया जायेगा। निर्णायक मण्डल स्वतन्त्र, निरपेक्ष, पारदर्शिता के अनुसार निर्णय करेंगे। ब्लॉक जिला स्तर किसी निर्णय की अपील जिला कलक्टर तथा संभाग स्तर की संभागीय आयुक्त एवं राज्य स्तर की शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग में 15 दिवस के मध्य की जा सकती है। . निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार, के प्रपत्र दिनांक 27.07.2024 के अनुसार किया जाएगा।
विजेताओं को पुरस्कार
ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव से ग्राम स्तर पर संचालित सरकारी / गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को सहित स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। ब्लॉक, जिला, संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता दलों के सदस्यों को नकद पुरस्कार एवं राजस्थान कला-रत्न लोगों सहित स्मृति चिन्ह पुरस्कार, प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा द्वितीय एवं तृतीय सदस्यों को कला-रत्न लोगों सहित स्मृति चिन्ह प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा। राज्य युवा महोत्सव में प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता दलों के सदस्यों को नकद पुरस्कार, कला-रत्न लोगों सहित स्मृति चिन्ह पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम विजेता को अन्तर्राष्ट्रीय युवा भ्रमण कार्यक्रम में सहभागिता की जायेगी एवं द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को एवं संभाग के प्रथम विजेताओं को राष्ट्रीय युवा भ्रमण कार्यक्रम में सहभागिता करेंगें। ब्लॉक, जिला, संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता दलों के सदस्यों को नकद पुरस्कार एवं राजस्थान कला-रत्न लोगों सहित स्मृति चिन्ह पुरस्कार, प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा
राज्य युवा महोत्सव में प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता दलों के सदस्यों को नकद पुरस्कार, राजस्थान कला-रत्न लोगों सहित स्मृति चिन्ह पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
*आयोजन के क्रियान्वयन की रणनीति*
इस महोत्सव में इच्छुक 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी हेतु राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट ूू.लवनजीइवंतक.तंरेंजींद.हवअ.पद पर माह अक्टूबर, 2024 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही ब्लॉक, जिला, सभाग में सहभागिता रहेगी।
’ ब्लॉक, जिला, संभाग स्तर पर युवा महोत्सव के सभी प्रतिभागियों का निर्धारित आनॅलाइन पंजीयन करने के बाद ही युवा महोत्सव में भाग लेगा। आनॅलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म का एकजाई कर राजस्थान युवा बोर्ड को भिजवाये जायेगा। “युवा महोत्सव“ का आयोजन संबंधित जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, (नोडल अधिकारी) शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित किया जाना है। प्रमुख शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त / जिला कलक्टरों से (टब्) विड़ियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से बैठक आयोजित की जायेगी। मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के प्रमुख / शासन सचिव महोदय के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। प्रचार-प्रसार- भारत स्काउट एण्ड गाइड, एन.एस.एस. एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन, द्वारा युवा क्लबों के माध्यम से गांव-गांव में महोत्सव का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रचार- प्रसार- वेबसाईट, फेसबुक, समाचार पत्रों में एवं टी.वी. एवं, पोस्टर एवं पम्पलेट, कियोक्स, बेनर्स। युवा महोत्सव 2024 को अधिक प्रभावी संचालन हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। संबंधित विधायकगण, जिला प्रमुख, प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारी, राजकीय संगीत संस्थान, गैर संगीत संस्थानों को भी महोत्सव में आमत्रित किया जायेगा।
. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में आवास व्यवस्था समस्त जिलों से आने वाले सांस्कृतिक युवा कलाकारों युवक एवं युवतियों का सुरक्षा की दृष्टि अलग-अलग राजकीय संस्थाओं (आर.टी.डी.सी होटल, ओ.टी.एस., किसान केन्द्र) इत्यादि में व्यवस्था की जायेगी। ’ विभिन्न विभागों से समन्वय एवं सहयोगः विभिन्न विभाग जैसे खेल अधिकारी, जिला रोजगार विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, पर्यटक विभाग, ग्रामीण आजिविका मिशन, उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, सामाजिक न्यायिक एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम। अन्य संस्थाओं के साथ समन्वयः सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय महाविद्यालम, संगीत संस्थान / संगठन जो युवा विकास संबंधी कार्यक्रम संचालित करते हो। ’ युवा प्रतिभागी एक ब्लॉक स्तर पर कम से कम 600 युवा तथा जिला स्तर पर 1000 युवाओं की प्रतिभागी होना चाहिए।
ब्लॉक स्तर से विजेता दल जिला स्तर व जिला स्तर पर सभास स्तर के राज्य स्तर युवा महोत्सव में आने-जाने का वास्तविक किराया बस/रेल्वे आयोजक द्वारा देय होगा। ’ प्रतियोगिता मे निर्धारित अंक प्राप्त होने वाले को विजेता घोषित किया जायेगा। अंको का निर्धारण निर्णायक मण्डल द्वारा किया जायेगा। किसी प्रतियोगिता में एक से अधिक विजयेता होने पर विजयी प्रतियोगियों की प्रतियोगिता आयोजित कर एक को ही विजेता घोषित करें। अतः प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग एक विजेता को जिला संभाग स्तर से ही राज्य स्तर पर भिजवाया जायेगा।