पाली चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

पाली चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
14 अक्टूबर को ई वेस्ट निस्तारण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पाली /राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं भारत विकास परिषद द्वारा हंस निर्वाण सरस्वती विद्यालय में इस विषय पर चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भारत विकास परिषद के सचिव नरेश मेहता ने बताया कि हंश निर्वाण सरस्वती विद्यालय के 120 बच्चों ने इसमें भाग लिया।
जिसमे राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक आइटम का उपयोग जिस प्रकार से बढ़ रहा है उनका निस्तारण भी ठीक ढंग से हो यह पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत जरूरी है इस हेतु बच्चों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यदि इसका निस्तारण ठीक ढंग से नहीं होता है तो प्रकृति को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के वेदांश सोलंकी, इशरत जहां संस्कृति सप्ताह की संयोजक रेनु बम्ब,नेहा मेहता प्रधानाचार्य विक्रम शर्मा आदि रहे।