कदम से कदम मिलाकर निकाला पथ संचलन।

कंटालिया/पाली

कदम से कदम मिलाकर निकाला पथ संचलन।
कदम से कदम मिलाकर निकाला पथ संचलन।

कदम से कदम मिलाकर निकाला पथ संचलन

कंटालिया/पाली (द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क)

कंटालिया | कस्बे में हिंदू नववर्ष विक्रम संवत प्रतिपदा के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन निकाला। रविवार को भारत माता व भीमराव अंबेडकर
के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर पथ संचलन का शुभारंभ किया। 
श्री नदीनाथ मंदिर प्रांगण से रवाना होकर चमन चौराहा, मैन बाजार, मुख्य बस स्टैंड, मेघवालों का बास, सांखलो का बास, सती माता दरवाजा होकर पुनः श्री नदीनाथ मंदिर प्रांगण में आकर विश्राम किया। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान 170 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

धर्मसभा को संबोधित करते हुए विभाग बौद्धिक शिक्षण प्रमुख पाली के मुकेश कुमार वैष्णव कहा कि अच्छे स्वयंसेवक बनने के लिए व्यक्तिगत चरित्र, पारिवारिक चरित्र, सामाजिक प्रभाव और कार्यक्षेत्र अच्छा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान, संस्कृति समृद्ध, विश्व गुरु रहा है। इस अवसर पर कार्यवाह राकेश बंजारा, सत्यप्रकाश सोनी, पंकज शर्मा, कानसिंह भाटी, तेजसिंह डुंगरोत, रघुवीरसिंह, मुकेश बंजारा, सज्जनसिंह, देवाराम सीरवी, नेमाराम सीरवी पूर्व सरपंच, पारस बारुपाल पूर्व उपसरपंच,निर्मल सिंह,चन्नी लाल माली पूर्व सरपंच, पीर मोहम्मद अल्पसंख्यक समुदाय जिला उपाध्यक्ष (भाजपा) आदि मौजूद थे।