पाली, छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया याद

पाली, छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया याद
पाली(dk@pali)शिवसेना जिला प्रमुख सोहन सिंह राव के निर्देशानुसार पाली शिवाजी सर्कल पर स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पाली शिव सैनिकों ने माल्यार्पण कर शिवाजी महाराज की जयंती मनाई इस दोरान एडवोकेट विशाल सैनी ने बताया कि 19 फरवरी1630 को शिवाजी का जन्म हुआ था , माता जीजाबाई द्वारा उन्हें बचपन से मात्र भक्ति एवं देशभक्ति की शिक्षा प्राप्त हुई शिवाजी महाराज विश्व के बड़े रणनीतिकार और कुशल योद्धा माने जाते हैं और कई गुणगान किए गए।
इस मौके पर उपजिला प्रमुख अरविंद बंजारा, शहर प्रभारी रतन चंदेल, गो पुत्र सेना धन राज प्रजापत, कमलेश प्रजापत, रतन सिंह इंदा ,भैरव सिंह इंदा, धीरज, निलेश दवे, मदनहिंगड़, हेमंत मेघवाल, बाबू लोहार आदि रहे।