कलयुगी बेटे ने मां से की मारपीट 70 वर्षीय घायल वृद्धा को हॉस्पिटल में कराया भर्ती

कलयुगी बेटे ने मां से की मारपीट: 70 वर्षीय घायल वृद्धा को हॉस्पिटल में कराया भर्ती।
पाली /,,, पाली के समीप घरेलू विवाद में बेटे ने अपनी 70 साल की वृद्ध मां से बेरहमी से मारपीट की गई जिसे इलाज के लिए गुरुवार को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
पाली/घटना पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खूनी गुड़ा गांव की है। सम्पत्ति के बंटवारे के विवाद के चलते 70 साल की वृद्धा मां के साथमारपीट कि गई।
बेटे कि मां घर पर वृद्धा अकेली थी शाम को जब वृद्धा के बड़ा बेटा घर पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली। वह तुरंत वृद्ध मां को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां उसका इलाज जारी है। पहले भी की मां से मारपीट घायल वृद्धा मूलीदेवी ने बताया कि पहले भी उसके बेटे ने उससे मारपीट की। इसको लेकर गुड़ा एंदला थाने में रिपोर्ट भी दी।