वीर बालाजी को चढ़ाई ध्वजा एवं अंकूट का किया आयोजन

वीर बालाजी को चढ़ाई ध्वजा एवं अंकूट का किया आयोजन.
पाली/मतवाला बालाजी मंदिर में मुंदडा परिवार द्वारा वार्षिक ध्वजा एवं अंकुट का आयोजन धूमधाम से किया गया आयोजक विमल मूंदड़ा ने बताया सर्वप्रथम बालाजी का पूजा अर्चना के बाद ध्वजा चढ़ाई गई एवं अंकुट प्रसाद वितरित किया गया !
इस अवसर पर लीला देवी मुंदडा,गिरधरलाल बीना मुंदडा,सुनील विजयलक्ष्मी मुंदडा,विमल रेखा मुंदडा ,विनोद सविता मुंदडा,दीपक निकिता मुंद्डा,सुशील ,हरीश मुंदडा,रोहित जैसलमेरिया,रिदम ,प्रद्युमन ,वंश, वंशिका आदि.
सभी ने भजन गाकर बालाजी की ध्वजा चढ़ाई,
इस दौरान अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट क्लब सचिव पुनीत मूथा,माहेश्वरी समाज के सभी पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन राठी, राधेश्याम राठी, सोहनलाल बिडला, गुरु चरण हैड़ा ,लक्ष्मीकांत लाहोटी, सचिव भुवनेश काबरा ,पार्षद विट्ठल बागड़ी, वीरेंद्र बाहेती ,लाल जी बिडला, जयनारायण राठी, चतुर्भुज खाबानी , ओम बिडला, मनीष बिड़ला,विनोद मोदी, नवनीत तापड़िया, रमेश कोठारी,मनीष बागड़ी,दिनेश हैड़ा, बालकिशन माहेश्वरी के साथ महिला मंडल अध्यक्ष शांति कासट, आभा सोनी, गीता देवी मौजूद रहे।