खीमेल गांव में रामायण  रच्याता बाल्मिक ऋषि का 7वां वार्षिक मेले का किया आयोजन

खीमेल गांव में रामायण  रच्याता बाल्मिक ऋषि का 7वां वार्षिक मेले का किया आयोजन
Photo the bhaswar times (dk@pali)

खीमेल गांव में रामायण  रच्याता बाल्मिक ऋषि का 7वां वार्षिक मेले का किया आयोजन ।

पाली/ खीमेल गांव में रामायण रच्याता बाल्मिक- ऋषि राजा बली मन्दिर पर सरगरा समाज का 7वां वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। योगगुरु मांगुनाथ ने बताया कि सोमवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया उसके बाद मंगलवार सुबह  हवन- पूजन किया गया उसके बाद खीमेल गांव मे संतों के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से बैंड ,बाजे, ढोल- नगाड़े  रथ के साथ रवाना होकर खीमेल गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर बस स्टैड होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में समापन हुई ,, इसके बाद महाप्रसादि का आयोजन किया गया।

      संतो की मण्डली रही उपस्थित

योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी ने बताया कि समाज में शिक्षा की कमी है, हम शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ाया जा सकता है।   नशा बंद करने बच्चों को अच्छे संस्कार देने कि अपिल।

इस अवसर पर योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी, निर्भेनाथ महाराज शिवगंज, भरतनाथ महाराज देवली, अशोकनाथ महाराज देवली, सेवानाथ शिवगंज, हका महाराज निपल,

  इस दौरान - बंशीलाल भूरा, चंपालाल परमार, पार्षद चंद्रकांत मारू, दौलत देवड़ा, दलपत भूरा, सुरेश, चौगाराम चौहान, कालूराम भूरा, अध्यक्ष भंवरलाल मारू, मेहंद्र, जोतिलाल मारू, अध्यक्ष दिनेश खुडाला फालना, अमृत सोकड़ा, मदनलाल रानी, सुरेश सादड़ी, भेराराम सादड़ी, मुनालाल विजोवा, जगदीश आदि 

By -दिनेश चौहान पाली