पाली जिला वैष्णव समाज (च.स.) द्वारा 121यूनिट दिया रक्तदान 

पाली जिला वैष्णव समाज (च.स.) द्वारा 121यूनिट दिया रक्तदान 
Photo the bhaswar times (dk@pali)
पाली जिला वैष्णव समाज (च.स.) द्वारा 121यूनिट दिया रक्तदान 

पाली जिला वैष्णव समाज (च.स.) द्वारा 121यूनिट दिया रक्तदान 

पाली/ पाली जिला वैष्णव समाज (च.स.) सेवा समिति (महामंडल) द्वारा  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में वैष्णव समाज  द्वारा 121 यूनिट रक्तदान कर समाज को गौरवान्वित किया।इस रक्तदान में महिला शक्ति ने भी बढ़ - चढ़ कर भाग लिया

कार्यक्रम का शुभारम्भ सेवंत्री धाम के मंहत लक्ष्मणदास  खांकी की पावन निश्रा में किया गया। समस्त वैष्णव  द्वारा महंत का स्वागत ढोल-नगाडो एवं पुष्पवर्षा के साथ किया गया ।

शिविर प्रवक्ता मदनदास बूसी ने बताया कि शिविर में आनन्द प्रकाश वैष्णव एडवोकेट जोधुपर , समाज के भुरी- भुरीप्रशंसा एवम पूर्व विधायक  ज्ञानचन्द पारख ने संबोधित करते हुए समाज से आहवान किया कि जिस प्रकार आपने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानवता की सेवा की ठीक उसी प्रकार बालिका शिक्षा और समाज के आर्थिक रूप से पिछडे़ प्रतिभावान बालक-बालिकाओं की शिक्षा हेतु आगे आने का प्रयास करें । इस दौरान पूर्व सभापति नगर परिषद् महेन्द्रजी बोहरा,  सुनील भण्डारी,  भंवरलाल  चौधरी, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष मनोहर कंवर, पार्षद विक्रमपाल सिंह रहे।

      " रक्तदाताओ को किया सम्मान "

रक्तदान महादान कार्यक्रम में वैष्णव समाज के  सर्वेश्वर निम्बार्क उपपंजीयक (जोधपुर ), अशोक  वैष्णव एडवोकेट नाथद्वारा,  बी.आर वैष्णव ने वैष्णव  रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।

 " शिविर में समाज के भामाशाहओ रहा योगदान"

  1. वैष्णव समाज के भामाशाह खिंवाडा सरपंच  श्रीपाल वैष्णव,  केसुदास कराडी, राजेंद्र वैष्णव दुबई,  उत्तम वैष्णव पाली , डॉ चन्द्रशेखर सुमेरपुर,  अंजु वैष्णव पाली,  मुकेश वैष्णव पाली,  देवेन्द्र रामावत पाली,  मनोहरदास वैष्णव इंटन्दरा चारणान,  देवेन्द्र वैष्णव कंटालिया ,  राजुदासजी वैष्णव रोहट,  राजेन्द्रजी वैष्णव किरवा,  हरिश कुमार वैष्णव सोमेसर,  डॉ आर.सी. दिनकर पाली,  हरिदास वैष्णव पाली,  जगदीशचंद्र  दिवाकर चेलावास,  माधुदास  खामल,  कानदासजी वैष्णव रानी , घनश्याम  वैष्णव डुठारिया तथा  टिकमदास  गिराली , महामंडल अध्यक्ष माणकदास दिवाकर तथा संरक्षक पूरणप्रकाश,  भंवरदास  निम्बार्क,  मदनदास खुटाणी,  सत्यनारायण निम्बली, नारायणदास खोडेचा द्वारा किया गया ।

"धरातल पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की रही भूमिका " 

  • रक्तदान आयोजन समिति जिला पाली के समस्त कार्यकर्ता पिछले 1 माह से पूरे जिले में सक्रिय रूप से जुटे रहे। जिसका प्रतिफल आज एक विशाल सफल रक्तदान शिविर के रूप में प्राप्त हुआ। जिसमें आर.डी. वैष्णव, महेन्द्र वैष्णव, कमलेश वैष्णव, अभिषेक वैष्णव, अरूण वैष्णव, कालूदास वैष्णव, नरेन्द्र वैष्णव, गणपत वैष्णव, भरत वैष्णव, राजेश एन वैष्णव, घनश्याम वैष्णव, धनु वैष्णव, ईश्वर वैष्णव, प्रशांत वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव, रमेश धांगडवास, चंद्र शेखर वैष्णव व राजेन्द्र दिवाकर एवं महिला शक्ति कार्यकर्ता कन्या देवी, मनीषा वैष्णव, गायत्री वैष्णव, भंवरी देवी, संगीता वैष्णव ने भी शिविर को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।

                   मंच संचालन व्यव्स्था 

रक्तदान शिविर में मंच संचालन का कार्य मदनदास वैष्णव, संजय निम्बार्क तथा भरत वैष्णव धुन्धला ने किया।