पाली संभाग में जिला मुख्यालय पर पहला बनेगा छात्रावास छात्र- छात्राओं को मिलेगी राहत

पाली संभाग में जिला मुख्यालय पर पहला बनेगा छात्रावास छात्र- छात्राओं को मिलेगी राहत
Photo the bhaswar times (dk@pali)

पाली संभाग में जिला मुख्यालय पर पहला बनेगा छात्रावास छात्र- छात्राओं को मिलेगी राहत।

पाली/संभाग में पहला बनेगा जिला मुख्यालय पर "छात्रावास भवन" आस- पास तथा बाहर से पढ़ने वाले सरगरा समाज के छात्र छात्राओं को इधर - उधर भटकने की जरूरत नही होंगी अब छात्रावास निर्माण के बाद सभी के लिए भी आसानी रहेगी। 

"शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया दान आज के युग में सबसे बड़ा दान है "

 अन्य क्षेत्रों में दिया हुआ दान कुछ समय के लिए उपयोगी होता है जबकि शिक्षा के क्षेत्र में दिया हुआ दान किसी के संपूर्ण जीवन निर्माण का आधार साबित होता है।" ये उदाहरण पाली जिले के मुख्यालय पर छात्रावास निर्माण कार्य हेतू दी गई सहयोग राशि भामाशाहों को जाता हैं।

यह सहयोग राशि से कल का भविष्य निर्माण तय करेगा। अब तक कई भामाशाह जुड़ चूके है और कमेटी ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास करने में लगी हुई है।

 2009में चुनिंदा लोगो ने मिलकर कमेटी गठित की गई थी इनको सुरुआत दौर पर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा धीरे - धीरे अपने लक्ष्य में लगे रहे,आज 14वर्ष बाद हॉस्टल निर्माण का लक्ष्य तैयार कर पूर्ण बहुमत के साथ टीम तैयार एवम पूर्ण रूप से विकसित योजना बनाकर भामाशाहो के सहयोग से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जल्द ही तैयार होकर एक जिले में ऐतिहासिक बनेगा।

जानकारी अनुसार कुल 13 रूम लेट बाथ सहित ,एक हाल , गार्डन एवम अन्य आवश्यक सुविधाओ रहित बनेगा। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के लिए है बाहर एवम आस - पास से जिला मुख्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के पढ़ने एवम रहने लिए होगा ताकि शहर में इधर -उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

    " कलम "

   दिनेश चौहान