विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

पाली/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली व महिला अधिकारिता विभाग,पाली संयुक्त तत्वावधान में "बाल विवाह को कहे ना" तथा महिलाओं के अधिकारों के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में पीएलवी  मांगीलाल तंवर द्वारा बालविवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006,बाल विवाह के कारण,परिणाम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उपस्थित ज़न समूह को सरल भाषा में निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की एवम UDID,निःशक्तता प्रमाण पत्र,विधिक सेवा प्राधिकरण के आयामों यथा मध्यस्थता, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के बारे मंे जानकारी प्रदान की।

  • शिविर में महिला अधिकारिता विभाग से सुश्री देवी बामनियाँ ने महिलाओं के अधिकार,गुड टच, बेडटच,महिला उत्पीड़न तथा सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी प्रदान की।
  • इस दौरान ग्रामपंचायत से नेनाराम, कार्यकर्ता मोहिनी,विलमा, सहायिका लीला,मंजू तथा रिन्कू,सुंदर,ममता,पूजा,टीना, मसरी आदि लगभग 45 ग्रामीण किशोरी बालिकाओ व महिलाओ ने भाग लिया