तहसील अध्यक्ष ने कीए प्राकर्तिक शिवलिंग के दर्शन

तहसील अध्यक्ष ने कीए प्राकर्तिक शिवलिंग के दर्शन
Photo the bhaswar times (dk@pali)

तहसील अध्यक्ष ने कीए प्राकर्तिक शिवलिंग के दर्शन।

पाली /अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के देसूरी तहसील के प्रभूराम मादा अध्यक्ष बनाने पर श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नारलाई नाडोल मेगा हाइवे रोड पर दर्शन करने आए प्राकृतिक प्राचीन शिवलिंग के दर्शन कर देश प्रदेश में सुख शांति खुशहाली की कामना की गई और योग गुरु ने प्रभुराम का माला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल जिला महामंत्री हितेश माली, प्रहलाद सिंह राठौड़ देसूरी, लाखाराम देवासी मादा, राजेन्द्र सेन देसूरी, लालसिंह राजपुरोहित देसूरी, राजुपुरी गोस्वामी देसूरी, देसूरी उपखंड देसूरी क्षेत्र में खुशी की लहर फेल गई सभी कार्यकर्ताओं ने प्रभु राम बधाई दी गई।