खेजड़ला धड़ा नंबर दो की प्रथम मीटिंग मे सिलावट समाज की प्रतिभा को किया सम्मानित 

खेजड़ला धड़ा नंबर दो की प्रथम मीटिंग मे सिलावट समाज की प्रतिभा को किया सम्मानित 

खेजड़ला धड़ा नंबर दो की प्रथम मीटिंग मे सिलावट समाज की प्रतिभा को किया सम्मानित 

सदर मो.असलम, सेक्रेटरी अब्दुल समद टाक और खजांची मो.रफीक नियुक्त 

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही 

खेजड़ला। पंचायत 22 खेड़ा मेड़तिया सिलावट समाज का सालाना इजलास के तत्वाधान में जो प्रतिभावान छात्र-छात्राओ के लिए सम्मान पत्र और नगद राशि दी गई उन बच्चों की हौसला अफजाई के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। मोहम्मद रफीक ने बताया कि सिलावट समाज शिक्षा में बहुत पिछड़ा हुआ है इसलिए ऐसे कार्यक्रम अति आवश्यक है इससे बच्चे शिक्षा से जुड़ेंगे और समाज सफलता की सीढ़ियां छूएगा। शिक्षित होंगे तभी समाज का भला हो सकेगा इसलिए सभी से अपने बच्चों को पढाने की गुजारिश की गई। साथ ही इजलास लांबिया में नया खेड़ा खेजड़ला धड़ा नं.02 की मान्यता मिलने पर निम्न पद के चुनाव हुए। जिसमे सदर मो.असलम, सेक्रेटरी अब्दुल समद टाक और खजांची मो.रफीक को निर्विरोध चुना गया। इस दौरान सभी सदस्य मौजूद रहे।