महिला जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी कि तरफ से दी जरूरतमंद को व्हीलचेयर

महिला जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी कि तरफ से दी जरूरतमंद को व्हीलचेयर ।
Pali/महिला जन सहयोग वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष अंकिता बोहरा ने बताया की आज उगली देवी उम्र 35 साल गांव जैतपुर लामबडा, पुनायता स्थित फैक्ट्री में कार्य के दौरान तीसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गई थी। नीचे गिरने से रीड की हड्डी टूटने और पांव में फैक्चर होने की वजह से वह पिछले एक साल से खुद से चल फिरने मे असमर्थ है। MJS वेलफेयर सोसायटी की संरक्षक चंद्रिका शर्मा, सचिव अनु सोलंकी, प्रियंका ओझा द्वारा उनके गांव जैतपुर जाकर के व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई, ताकि उगली देवी खुद के आत्मविश्वास के साथ खुद का काम कर सके ।
इस दौरान बृजेश बोहरा, मोनिका नाहर, दीपिका अरोड़ा,राजेश खत्री, हेमलता गिदवानी, कविता पुरोहित, मंजू पारीख इत्यादि रहे।