पाली जिला मुस्लिम समाज ने सोमवार को कुर्बानी का पर्व ईदुल अज़्हा (बकरा ईद ) मनाई गई  एक दूसरे को दी बधाई

पाली जिला मुस्लिम समाज ने सोमवार को कुर्बानी का पर्व ईदुल अज़्हा (बकरा ईद ) मनाई गई  एक दूसरे को दी बधाई
Photo the bhaswar times

पाली जिला मुस्लिम समाज ने सोमवार को कुर्बानी का पर्व ईदुल अज़्हा (बकरा ईद ) मनाई गई  एक दूसरे को दी बधाई।

Pali/जिला मुस्लिम समाज के प्रवक्ता शकील अहमद नागौरी ने जानकारी देते हुए बताया की आज सोमवार जिले भर में ईदुल अजहा अकीदत और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई मुस्लिम समाज के लोगो ने जिले-भर में विभिन्न ईदगाहों पर मस्जिदों में ईदुल अजहा की नमाज अदा की नमाज अदा करने के बाद मोमिनो ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी नमाज अदा करने के बाद मोमीन अपने घर पहुचे व अपने बड़े बजुर्गों से आशीर्वाद लिया व बच्चों को ईदी देकर अल्लाह की राह में कुर्बानी का फर्ज अदा किया। पाली शहर की मुख्य ईदगाह में मौलाना दानिश कफ़ील ने ईदुल अज़्हा की नमाज सुबह 8बजे अदा करवाई इस अवसर पर मौलाना दानिश कफिल ने तकरीर बयान करते हुए कहा की अल्लहा तआला ने अपने बन्दों को अपनी मोहब्बत का इम्तिहान का परीक्षण का परिणाम लेने के मकसद से हजरत हजरत इब्राहिम अलहे सलाम को रात को बशारत (ख्वाब) में आकर हजरत इब्राहिम अलहे सलाम से अल्लहा की राह अपनी सबसे प्यारी चीज कुर्बान करने की हिदायत दी।नमाज अदा करने के बाद देश प्रदेश में अमन चेन व् खुशहाली व प्रदेश में अच्छी बारिश की दुआए मांगी गई

  •  मुस्लिम समाज सदर मोहम्मद हकीम व उपाध्यक्ष हाजी मेहबूब टी , सचिव रफीक गौरी के नेतृत्व में मोमिनो ने मौलाना दानिश कफिल का दस्तार बन्दी कर गुलपोशी की गई
  • पाली शहर की मुख्यरूप से  पाली शहर की विभिन मस्जिदों में ईदुल अज़्हा की नमाज अदा करवाई व दारुल उलूम फैजाने गरीब नवाज में मुफ़्ती रईस अहमद मंजरी , मस्जिद खेरादियाँ मौलाना मुजफ्फर हुसैन ,प्यारा चोक बड़ी मस्जिद में मौलाना खलील अहमद अकबरी , मस्जिद चूड़ीगरान में सूफी अब्दुल रहीम साहब ,  ,नाड़ी मोहल्ला बड़ी मस्जिद हाफिज मोहम्मद इस्माइल , नाड़ी मोहल्ला छोटी मस्जिद मौलाना अंसार अहमद ,मस्जिद घोसियांन हाफिज मोहम्मद यूसफ साहब , सिंधीयो की मस्जिद मौलाना बशीर अहमद ,और धर्मपुरा फातमा मस्जिद मौलाना इदरीस रजा , मुसाफिर खाना मस्जिद मौलाना अब्दुल सत्तार कादरी , कालू कॉलनी में हफिजो कारी मौलाना मुज्मिल हुसेन ,मस्जिद रंगरेजान में मौलाना मुमताज साहब , गरीब नवाज मस्जिद मौलाना कौशर रजा ,औद्योकिक क्षेत्र पुनायता मस्जिद में मौलाना हाफिज मोबिन साहब ,मस्जिद राम रहीम कॉलनी आदि।
  •  
    इस दौरान पाली जिला मुस्लिम समाज सदर मोहम्मद हकीम भाई  , जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द , पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी , कांग्रेस बाजार मंडल अध्यक्ष शकील अहमद नागौरी , मंडिया रोड मंडल अध्यक्ष पार्षद बाबू भाई गोरी , एडवोकेट साबिर खान , सलीम मिस्कीन , जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष हाजी सलीम एम डी , हाजी उमर लोहार ,युसुफ मोयल , हसन भाटी ,हाजी सरफराज अली , सलीम राज ,  रफीक अब्बासी ,अमजद अली रंगरेज , शाहिद पिनु ,कमरुद्दीन पठान , असगर कुरैशी , आरीफ अली रंगरेज ,मोहम्मद यासीन रॉयल , हारून मलिक , मेहराज अली चूडिगर , जीशान अली रंगरेज ,अकरम अजमेरी , फारूक रंगीला , साबिर अशरफी , तारिक अली चूडिगर , राजू नवाब , अनवर सोजत , शेरू कुरैशी , , यासीन लोहार , अनवर सुहाना , गुलाब शोड़ा ,जाहिद गोरी ,इकबाल शेख , रमजान सामरिया ,मोहम्मद सत्तार पठान ,एडवोकेट शफी मोहम्मद , नगरपरिषद पार्षद  तालिब अली , मोईनुद्दीन भाटी पूर्व मनोनीत पार्षद आमीन अली रंगरेज , आसिफ भाटी , अकरम खिलेरी , पार्षद प्रतिनिधि मोहसीन खत्री , शहजाद शेख , हाजी इंसाफ मोयल आदि।