तीन दिवस क्रिकेट  प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन तथा गर्मियों में जूनियर जेसीआई द्वारा पर्यावरण संरक्षण जैसे उद्देश्य को लेकर कि जाएंगी करवाई

तीन दिवस क्रिकेट  प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन तथा गर्मियों में जूनियर जेसीआई द्वारा पर्यावरण संरक्षण जैसे उद्देश्य को लेकर कि जाएंगी करवाई
Photo the bhaswar times (dk@pali)

तीन दिवस क्रिकेट  प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन तथा गर्मियों में जूनियर जेसीआई द्वारा पर्यावरण संरक्षण जैसे उद्देश्य को लेकर कि जाएंगी करवाई।

Pali/पाली में इन दिनों गर्मी की छुट्टियों में जूनियर जेसीआई पाली डायनेमिक की तरफ से राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जूनियर जेसीआई पाली डायनेमिक के अध्यक्ष तनय बम्ब ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेगी जिसमें सभी के टीशर्ट पर पर्यावरण संरक्षण के लोगों लगाए जाएंगे एवं 80 जूनियर सदस्य इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

 सभी बच्चों में आने वाले मानसून के समय में अधिकतम पेड़ लगाने के लिए बच्चों को कैसे प्रोत्साहित किया जा सके एवं सभी सदस्य खुद मिल कर भी अधिकतम पेड़ लगे इसका भी संकल्प लिया जाएगा।

विश्वास इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा करेंगे।कार्यक्रम की तैयारी में जूनियर जेसीआई सचिव नेहल गुप्ता सहित आरोही मेहता, मोक्ष ,समीक्षा कवाड, कुलश्रेष्ठ पवार हर्षिल हेडा सहित अनेक सदस्य व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं ।

जेसीआई अध्यक्ष धीरज मुंद्डा, सचिव अरिहंत सुंदेशा, सहित वरिष्ठ सदस्य सुमित कवाड़,पंकज गुप्ता, पलकेश कटारिया, अंशुल केड़िया ,अंकित भंसाली ,नरेंद्र गोलछा, नेहा मेहता व भारती गुप्ता व्यवस्थाओं को जिम्मेदारी संभाल रहें हैं।