जिला कलक्टर एलएन मंत्री रहे ऐक्शन मोड में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के आवश्यक दिए निर्देश

जिला कलक्टर एलएन मंत्री रहे ऐक्शन मोड में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के आवश्यक दिए निर्देश
Photo the bhaswar times (dk@pali)

जिला कलक्टर एलएन मंत्री रहे ऐक्शन मोड में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के आवश्यक दिए निर्देश।

पाली /राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए प्रतिमाह त्रिस्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती है, जनसुनवाई का प्रायोजन आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। जिससे कि आम लोगों को राहत दी जा सके। त्रिस्तरीय जनसुनवाई में ग्राम, उपखंड व जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाती है। इसी प्रकार जिला स्तरीय जनसनुवाई माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित की जाती है। इसमें मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा की मंशा और प्रयास है कि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। इसके लिये उन्होंने जिलों में जिला प्रशासन के द्वारा जनसुनवाई व सम्पर्क के माध्यम से परिवादों को प्राप्त कर उनका गुणवत्तापूर्ण, प्राथमिकता से निस्तारण के मध्यनजर जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। 

जिला स्तरीय जनसुनवाई में परिवादी भंवरलाल चौधरी निवासी नई ढाणी, ग्राम पंचायत सरदार समन्द द्वारा परिवाद जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को प्रस्तुत कर निवेदन किया कि ग्राम नई ढाणी में मुख्य मार्ग व आम चौक पर सड़क के पास बनी नाली पर लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण करते हुए रेम्प बनाकर एवं मिटठी-मुरड डालकर अवरूद्ध कर दिया हैं। जिससे घरों का पानी एवं बारिश की वजह से सम्पूर्ण आमरास्ते एवं चौक पर पानी का भराव हो चुका हैं एवं इस वजह से राहगीरों का व वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा हैं। जिससे सब काफी परेशान हो रहे थे। जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण को जिला कलेक्टर मंत्री ने गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुनकर जनसुनवाई विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विकास अधिकारी सोजत को अग्रेषित कर परिवाद में समस्या का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिसकी पालना में सोजत पंचायत समिति के सुरेश कविया ने मौके पर पहुंच कर मौका निरीक्षण किया एवं  जेसीबी मशीन मंगवाकर मुख्य मार्ग व चौक पर पानी की निकासी में बाधक बने अवरोध यथा नालियों के उपर बनाये रेम्प व नालियो को मिट्टी मुरड़ से ढके जाने वाले स्थलो को चिह्नित करते हुए मौके पर उपस्थित रहकर हाथो हाथ समस्त अतिक्रमण हटा दिया।

अवरोध हटने से पानी की निकासी सुचारू हो गई एवं जल भराव की समस्या का समाधान होने से मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व जिला कलक्टर को धन्यवाद दिया।

इस दौरान विकास अधिकारी के साथ सहायक अभियन्ता नेमाराम सीरवी, सरपंच जशोदा, ग्राम विकास अधिकारी रामविलास देवडा, कनिष्ठ सहायक रामेश्वर दास इत्यादि।