बेलेंस बिगड़ने से युवक कुएं गिरा दल ने रेस्क्यू कर निकला बाहर

बेलेंस बिगड़ने से युवक कुएं गिरा, दल ने रेस्क्यू कर निकला बाहर।
पाली शहर के जोधपुर बाइपास पर गुरुवार देर रात पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में कुंए की मुंडेर पर बैठकर शराब पी रहे दो लोगों में से एक का बैलेंस बिगड़ गया। वह कुएं में जा गिरा,
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से उसे कुएं से निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया,।
पुलिस ने गोताखोर पिंटू मामा, पीर अली, लकी और नरेश बंजारा की मदद से रस्सी से बांध चारपाई से युवक को बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया।