कांग्रेस ने नए बिजली मीटर लगाने का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस ने नए बिजली मीटर लगाने का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन
पाली में बिजली विभाग की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का कांग्रेस ने विरोध किया है। प्राइवेट कम्पनियों की ओर से डिस्कॉम के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि सरकारी मापदंडों पर ये मीटर खरे नहीं उतर रहे हैं। मीटर लैब में टेस्टेड नहीं हैं। इससे बिजली का बिल ज्यादा आएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि इन मीटरों को तुरंत बदला जाए और लैब टेस्ट में पास होने वाले मीटरों को ही लगाया जाए। इन मीटरों को लगाने से आमजन पर बिजली बिल का अतिरिक्त भार बढ़ेगा। जो मीटर हटाए जाएंगे वे भी बेकार हो जाएंगे। जिससे सरकार को भी लाखों रुपए का घाटा होगा। पाली कांग्रेस भवन में सोमवार सुबह जिला अध्यक्ष अजीज दर्द के नेतृत्व में कांग्रेसजन एकत्रित हुए। वहां से सभी रैली के रूप में रवाना होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी की ओर डिस्कॉम द्वारा निजी कम्पनियों के जरिए लगवाए जा रहे मीटरों को लेकर विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि यह मीटर सरकारी मापदंडों पर खरे नहीं हैं। इनको लगाने से लाइट का बिल ज्यादा आएगा और आमजन पर आर्थिक भार बढ़ेगा। इसलिए इनके लगाने का काम तुरंत रोका जाए और लैब में टेस्टेड मीटर को लगाए जाए। जिस पर आमजन विश्वास कर सके।
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस के महावीरसिंह सुकरलाई, जबर सिंह राजपुरोहित, चुन्नीलाल चाड़वास, शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, जीवराज बोराणा, भंवर राव, रघुनाथ सिंह राठौड़, आमीन अली रंगरेज, मांगूसिंह दूदावत, रफीक चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।