ओरण क़ो वन विभाग में घोषित करने पर ग्रामीणों में भारी रोष

ओरण क़ो वन विभाग में घोषित करने पर ग्रामीणों में भारी रोष
पाली/मारवाड़ तहसिल पाली जिले के ओरण एरिया व परिस्थितिकी क्षेत्र क़ो डिमड़ फारेस्ट घोषित किये जाने की निर्देश क़ो लेकर ग्रामीण में भारी रोष जिसको लेकर गांव गांव से आपत्ति जताई जा रही है जिसको लेकर बाली, सवराड, मांडा व आस पास की सरपंच, संस्था,ग्रामीण की माध्यम से ओरण की जमीन क़ो ओरण ही रखा जाय इसको वन विभाग में डिमड़ फारेस्ट में घोषित नहीं किया जाये जिसको लेकर अनेक आपतिया ऑनलाइन दर्ज की जा रही है जिसको लेकर बाली 185.4284 हेक्टर जमीन क़ो लेकर आपतिया दर्ज करवाई गई साथ ही सवराड सरपंच द्वारा सवराड में ओरण 1.4796 हैक्टर जमीन क़ो लेकर भी आपतिया दर्ज करवाई गई। जिसमे समाज सेवी भगवत सिंहबाली , शैतान सिंह बाली , मांडा सरपंच कालूराम सीरवी, सवराड सरपंच ममता महेंद्र कुमार प्रजापत,नवरत्न माली,दलपत सिंह बाली, नरपत सिंह बाली, मोहन सिंह, अर्जुन सिंह, देवीसिंह सवराड, अचलाराम दुदौड़, नेमाराम माली सवराड, कालूसिंह, प्रकाश सेन,वागसिंह, प्रवीण सिंह, राकेश,, वीरेंद्र सिंह, वोराराम आदि।