नगर परिषद आयुक्त ने लोगों से शहर को साफ सुथरा रखने कि की अपील

नगर परिषद आयुक्त ने लोगों से शहर को साफ सुथरा रखने कि की अपील

नगर परिषद आयुक्त ने लोगों से शहर को साफ सुथरा रखने कि की अपील

दौसा/नगर परिषद आयुक्त मोनिका सोनी गुरूवार सुबह शहर के मुख्य बाजारों और शहर की सड़कों पर पैदल निकलकर लोगों से शहर को साफ सुथरा रखने कि अपील की। गौरतलब है कि हाल ही में यूडीएच प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत द्वारा नगर परिषद दौसा का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पार्षदों व पीडितों ने अनियमितता की शिकायत सचिव से की थी। साल भर से पेडिंग पड़ी पट्टों की फाइलें प्रमुख शासन सचिव अपने साथ ले गए थे। जांच के बाद नगर परिषद के एलडीसी सलीम खान को निलंबित कर दिया था। नगर परिषद के निरीक्षण के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों पर तबादलें और निलंबन की गाज से परिषद का अमला सक्रिय दिखाई देने लगा है। नगर परिषद आयुक्त मोनिका सोनी शहर के बाजारों में पैदल निकलकर सफाई कराई। वहीं आयुक्त के साथ आए अधिकारियों ने नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाते नजर आए। दौसा में स्थापित होते ही एक्शन मोड में आई। लेकिन शहर के मुख्य बाजारों में जैसे नया कटला,मानगंज और लालसोट रोड़,सैथल मोड़ दुकानों के आगे हो रहा अतिक्रमण न तो आयुक्त को और न ही अधिकारियों को दिखाई दिया। आयुक्त का कहना था कि शहर में सफाई और लोगों की सेवा के लिए ही उन्हें यहां पद स्थापित किया गया है। उन्होने कहा दो दिन यहां रहकर देख लिया पूरा शहर सड़ रहा है। शहर की गंदगी में सांस लेना भी दूभर हो रहा है। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऑफिस में मत बैठों सड़कों पर जाओ और काम करो। इस दौरान आयुक्त ने कहा रोज वार्डो में जाऊंगी और सफाई कराऊंगी। आयुक्त ने कहा शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा शहर को साफ सुथरा रखे अगर कोई गंदगी करता दिखे तो उसे टोके गंदगी की करे तो उसकी शिकायत करें।