उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा  सोजत में आयोजित  कार्यक्रम रहे मौजूद प्रतिभाओ को किया संमानित

उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा  सोजत में आयोजित  कार्यक्रम रहे मौजूद प्रतिभाओ को किया संमानित

उपमुख्यमंत्री डॉ बैरवा  सोजत में आयोजित  कार्यक्रम रहे मौजूद प्रतिभाओ को किया संमानित

 पाली /सोजत उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा सोजत में  मेघवाल समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित आठवें प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में  कार्यक्रम में भाग लिया । 

इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से  जीवन मे आगे बढ़े उन्होंने  किए गए योगदान को सराहते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मेघवाल समाज की मेहनत और संघर्ष ने समाज में एक नई दिशा दी है। उन्होंने उपस्थित सभी को प्रेरणा लेने की बात कही समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह में  सोजत की विधायक शोभा चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने पर बल दिया ।कार्यक्रम में इस अवसर पर  नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजुजुगल किशोर निकुमं, कार्यक्रम में  आचार्य महामंडलेश्वर ओम महाराज, पूर्व विधायक अनोपसिंह लखावत सोजत लक्ष्मी बारूपाल और रुपाराम धनदेव समेत कई समाजसेवी  और अन्य लोग मौजूद रहे।