हैप्पी ऑवर में मतदाताओं को मतदान केंद्रों मिला सर्टिफिकेट

हैप्पी ऑवर में मतदाताओं को मतदान केंद्रों मिला सर्टिफिकेट

हैप्पी ऑवर में मतदाताओं को मतदान केंद्रों मिला सर्टिफिकेट
पाली। लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस कई नवाचार किए गए। मतदान के बाद सर्टिफिकेट भी दिए गए, जो कि पहली बार था। जहां कम मतदान प्रतिशत रहा वहां सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले प्रथम 40 फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रमाण पत्र दिया गया। अन्य मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान करने वाले शुरुआती 20 फार्ट टाइम वोटर्स को हर मतदान केन्द्र पर प्रमाण पत्र दिया गया। पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले नव मतदाताओं में विशेष जोश दिखा। उन्होंने पहली बार मतदान के बाद सेल्फी ली और अपने परिचितों रिश्तेदारों को भेजी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी शेयर की। इन युवाओं के चेहरों पर सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाने का उत्साह रहा था। पहली बार मतदान करने वाले अनू शर्मा ने बताया कि पहली बार मतदान कर यह बहुत गर्व महसूस कर रहा है। वहीं सतू राजपुरोहित ने कहा पहली बार बोट देकर खुशी हुई। अपलोड करने पर भी प्रमाणपत्र दिया गया। इसके साथ ही संयुत परिवार की तीन पारी, बेटा-बेटी और पोता-पोती द्वारा मानकर सेल्फी अपलोड करने पर भी सम्मानित किया गया।
--------------
प्रवासी युवाओं में दिखा उत्साह
पाली। लोकसभा आमचुनाव में शुक्रवार को प्रवासी युवाओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। सोजत विधानसभा क्षेत्र के धुरासनी गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में प्रवासी युवा गु्रप में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर उत्साह से मतदान किया।