बगड़ी नगर थाना क्षैत्र के कंटालिया चौकी में सीएलजी बैठक आयोजित कि गई।
बगड़ी नगर थाना क्षैत्र के कंटालिया चौकी में सीएलजी बैठक आयोजित कि गई।
कंटालिया चौकी मे थानाधिकारी अशोक सिंह पहली बार पहुंचने पर ग्रामीणों ने साफा पहनाकर स्वागत किया।
कंटालिया/पाली (द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क) बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कंटालिया चौकी में थानाधिकारी अशोक सिंह के नेतृत्व में त्यौहारों व लोकसभा चुनावों को लेकर सीएलजी बैठक का आयोजित किया गया। साथ ही थानाधिकारी ने कहाँ कि त्यौहार को आपसी भाईचारे से मनाएं तथा आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढाने, अफवाहों पर ध्यान न देने, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने पर बल दिया।
थानाधिकारी अशोक सिंह ने कहाँ कि होली के अवसर पर अशांति फैलाने वाले लोगों की सुचना पुलिस को दे ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके। साथ ही थानाधिकारी द्वारा सीएलजी बैठक मे भाग लेने वाले ग्रामीणों का परिचय लिया ।
बैठक में थानाधिकारी अशोक सिंह, ASI पहलाद सिंह, हेड कांस्टेबल माधुराम देवासी, कांस्टेबल जगदीश, कंटालिया सरपंच प्रतिनिधि पारस बारुपाल, झिंझार्डी सरपंच प्रतिनिधि निर्मल सिंह, पूर्व सरपंच चुन्नीलाल माली, पूर्व सरपंच देवाराम सीरवी, पूर्व सरपंच नेमाराम सीरवी, श्रवण सिंह भदावत,सत्यनारायण सोनी, विरेन्द्र शर्मा, कानसिंह भाटी, देवाराम सीवी, वार्ड पंच देवाराम देवासी व गोपाल डागर मौजूद रहे।