पाली, जालौर, जोधपुर, अजमेर व ब्यावर में घटित नकबजनी की 23 वारदातो को  किया स्वीकारा  है।वारदातों का मुख्य सरगना विधि से संघर्षरत किशोर संरक्षण में

पाली, जालौर, जोधपुर, अजमेर व ब्यावर में घटित नकबजनी की 23 वारदातो को  किया स्वीकारा  है।वारदातों का मुख्य सरगना विधि से संघर्षरत किशोर संरक्षण में
Photo the bhaswar times

 पाली, जालौर, जोधपुर, अजमेर व ब्यावर में घटित नकबजनी की 23 वारदातो को  किया स्वीकारा  है।वारदातों का मुख्य सरगना विधि से संघर्षरत किशोर संरक्षण में।

"विधि से संघर्षरत किशोर द्वारा पुलिस थाना सोजत सिटी क्षेत्राधिकार के साथ-साथ जिला पाली, जालौर, जोधपुर, अजमेर व ब्यावर में घटित नकबजनी की 23 वारदातो को  स्वीकारा किया है"

पाली/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने बताया कि पाली में संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम व नकबजनी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सोजत सिटी के क्षेत्राधिकार व जिला पाली के अन्य थाना क्षेत्रों के साथ जिला जालौर, ब्यावर, जोधपुर, अजमेर में घटित नकबजनी की करीब दो दर्जन वारदातो को अजाम देने वाले विधि से संघर्षरत किशोर को संरक्षण में लेने में सफलता प्राप्त की।मध्य रात्रि में पावटी का बास, सोजतसिटी में मध्य रात्रि में  चंडावल नगर व मध्य रात्रि में धीनावास में अज्ञात चोरों द्वारा करीबन दो दर्जन से अधिक मकानों के रात्रि में ताले तोडकर सोने चांदी के जेवरात व नगदी व मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अजाम दिया गया।

पुलिस थाना सोजतसिटी पर प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर अज्ञात मुल्जिमानों व माल की पतारसी के सार्थक प्रयास प्रारंभ किये गये।गठित टीम करने के बाद अथक प्रयास कर जंगल में 2 किलोमीटर तक पीछा कर संरक्षण में लेकर अनुसंधान किया गया तो विधि से संघर्षरत किशोर ने अपने साथी चैनाराम बावरी के साथ प्रकरण की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

अजमेर में अपने अन्य साथियों चैनाराम बावरी, मुन्नाराम उर्फ मुनिया बावरी, घनश्याम बावरी, कानाराम बावरी, अशोक जाट, राधेश्याम बावरी राधेश्याम बावरी,सवाईराम बावरी के साथ नकबजनी की वारदातो को  कबूला है।