नन्हें - नन्हें बालको ने मनाया विद्यालय होली का फागोउत्सव ।

नन्हें - नन्हें बालको ने मनाया विद्यालय होली का फागोउत्सव ।
नन्हें-नन्हे विद्यार्थियों ने होली खेली।
नन्हें - नन्हें बालको ने मनाया विद्यालय होली का फागोउत्सव ।

नन्हें - नन्हें बालको ने मनाया विद्यालय होली का फागोउत्सव ।

पाली/राजस्थान (द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क)

कृष्ण विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय व राइट चॉइस पब्लिक स्कूल में होली का फागोत्सव मनाया गया | जयशंकर त्रिवेदी ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की व होली को मनाने के पीछे की कहानी को छोटे-छोटे बालको के बीच बताया | 

गोरधन भटनागर द्वारा होली के गीतों को गाया गया | कार्यक्रम के अंत में फुलो व गुलाल से सभी बच्चो   शिक्षक व प्रधानाचार्य ने होली खेली | 

होली के फागोत्सव में जयेश शर्मा, वीणा लखारा, सुनीता चौहान, राहुल बोबासरा, विक्रांत रंजन, विनीता, कशिश, सुरभि श्रीमाली, पूजा, खुशाल, कंचन, ज्योति, नवोदिता अध्यापक ने फागोत्सव का लुफ्त उठाया |