पाली में पालना गृह में मिला नवजात शिशु 

पाली में पालना गृह में मिला नवजात शिशु 
Photo the bhaswar times

पाली में पालना गृह में मिला नवजात शिशु 

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के पालना गृह में देर रात को नवजात  को किसी ने पालना गृह में छोड़ गया। रोने की आवाज सुन कर हॉस्पिटल स्टाफ पालना गृह पहुंचा और उसे SNCU वार्ड में भर्ती किया। डॉक्टर आरके बिश्नोई ने बताया की नवजात स्वस्थ हैं और उसका वजन करीब 2 किलो 400 ग्राम है। नवजात शिशु स्वस्थ है और जिसका जन्म करीब 2 सप्ताह पहले हुआ हैं। इसकी हालात ठीक है और उसके आवश्यक जांचे करवाई है और फिलहाल निगरानी में रखा हैं। और बाल कल्याण समिति को सूचना  दे दी गई।