जाडन ओमआश्रम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ आज हुआ आरंभ।

जाडन ओमआश्रम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का  शुभारंभ आज हुआ आरंभ।
द भास्वर टाईम्स News network ( Dk@pali)

जाडन ओम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ आज हुआ आरंभ 

जाड़न,(DK@Pali) नेशनल हाइवे 162पर स्थित ओम आश्रम में ओम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ जाड़न गाँव स्थित प्रेमपुरी की समाधी पर शिव पुराण ग्रंथ का पूजन किया गया उसके बाद विश्व गुरु महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानंद पुरी व अन्य संतों का जाड़न ग्रामवासियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया,प्रेमपुरी महाराज की समाधि से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। इसमें सात रथ यात्रा रही उसमे भी अलग अलग प्रकार की झलकिया रही।शोभायात्रा प्रथम रथ पर शिवपुराण लिए मुख्य कर्नल ख़िम सिंह राठौर, द्वितीय रथ व्यास पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर चिदंबरा, तृतीय रथ पर ओम मंदिर के प्रणेता विश्व गुरु महामंडलेश्वर प्रमहंस स्वामी महेश्वरानन्द पुरी,चतुर्थ रथ महामंडलेश्वर विवेक पुरी,पंचम रथ महामंडलेश्वर ज्ञानेश्वर पुरी, छठे रथ महामंडलेश्वर फूल पुरी, सातवे रथ पर आश्रम के उत्तराधिकारी अवतार पुरी रहे।शोभा यात्रा कच्छी घोड़ी नृत्य, ग़ैर नृत्य, के साथ108 बालिकाओ ने कलश यात्रा निकाली साथ में विदेशी से आए आश्रम के भक्त सनातन की ध्वजा लिए शोभायात्रा में भाग लिया इस मौके पर मारवाड़ विधायक कैसाराम चौधरी, मारवाड़ प्रधान मंगलाराम ,एडीएम जयपुर ब्रजेश कुमार चंदौलिया, मारवाड़ ज. एसडीएम वीरेंद्र सिंह,सोजत वृत्ताधिकारी बुद्धा राम विसनोई के साथ शिवपुरा थानाधिकारी ज़ाब्ता सहित रहे।