सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मिली सौगात - कुंदन सिंह पंवार

सोजत रोड़ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ! ठहराव की मिली सौगात कुंदन सिंह पंवार
सोजत रोड रेल्वे स्टेशन को इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मिली सौगात,यात्रियों का सफर होगा आसान ।
Omprkash Chouhan
@thebhaswartimes.com
पाली/सोजत रोड़ (द भास्वर टाईम्स News Network) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने सोजत रोड को दी बड़ी सौगात,सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर साबरमती से दोलतपुर चौक ( ट्रेन संख्या 19411/12 ) का सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रेल मंत्रालय भारत सरकार ने दी सहमति ।
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री,अश्विनी कुमार वैष्णव रेल मंत्री,रेल बोर्ड अध्यक्ष,उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक,अजमेर डिविजन मैनेजर व रेलवे के समस्त उच्च अधिकारियों को सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर साबरमती - दौलतपुर चोक इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव की रेल मंत्रालय भारत सरकार ने सहमति देने पर क्षेत्र की ग्रामीण जनता ने आभार प्रकट किया ।
आम जनता की राह सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास ही मोदी की गारंटी की गारंटी ।
भाजपा जिला संयोजक व रेलवे क्षेत्रीय यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह पंवार द्वारा काफी लम्बे समय से सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेंन की ठहराव की माग करने पर मोदी की भारत सरकार की रेल मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किए जाने पर आभार व्यक्त किया ।