लवाण ब्लॉक से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा को अत्यधिक समर्थन मिले : डीसी बैरवा

लवाण ब्लॉक से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा को अत्यधिक मतों से समर्थन मिले:डीसी बैरवा
दौसा। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा के चुनावी संदर्भ को लेकर ग्राम पंचायत बनियाना,दुगरावता,खानवास,बड़ागांव,कंवरपुरा, में मंडल की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में ब्लॉक अध्यक्ष रामधन सैनी,मंडल अध्यक्ष हटटूराम मीणा,सहित सभी पंचायत के इकाई अध्यक्ष व वरिष्ठ एवं युवा साथियों ने भाग लिया। इस दौरान दौसा प्रधान डीसी बैरवा ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेकर इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके इस पर्व को सफल बनावे और कांग्रेस उम्मीदवार मुरारीलाल मीणा को लवाण ब्लॉक से अत्यधिक मतों से समर्थन हो।