"आनंद कुटिया " में सत्रहवी तक अखंड दीप प्रज्ज्वलित व हवन, भजन कीर्तन जारी रहेगा

आनंद कुटिया " में सत्रहवी तक अखंड दीप प्रज्ज्वलित व हवन, भजन कीर्तन जारी रहेगा 

द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क 

श्री श्री गुरु आनंद मुनि जी ब्रह्मलीन पर सोजत रोड "आनंद कुटिया " में सत्रहवी तक अखंड दीप प्रज्ज्वलित व हवन, भजन कीर्तन जारी रहेगा ।

सोजत रोड / श्री श्री 1008 गुरु श्रीआनंद मुनि महाराज उदासीन अखाड़ा पंत के 2 अप्रैल मारवाड़ जंक्शन पंचमुखी हनुमान मंदिर राम नगर में ब्रह्मलीन होने पर सोजत रोड श्री आनंद कुटिया में सत्रहवी तक अखंड दीप प्रज्वलित एवं हवन भजन कीर्तन होगा ।

श्री गुरु आनंद मुनि जी महाराज के हाथों 26 वर्ष पूर्व फुलाद रोड रेल्वे ओवर ब्रिज के पास विश्वकर्मा कॉलोनी में पूर्व सरपंच परम- भक्त - शिष्य कुंदन सिंह पवार के मकान के एक कमरे में गुरुवर द्वारा 21 दिन तक रहकर विधि विधान  विधानुसार यज्ञ, तपस्या, मंत्र मनोतर द्वारा स्थान पवित्र प्राण प्रतिष्ठा कर ( 21 ज्योति, प्रज्वलित कर धरती मां को समावित की गई  ) श्री राम,श्री पंचमुखी हनुमान जी का लघु मन्दिर स्थापित- प्राण -प्रतिष्ठित किया गया, गुरुवर द्वारा उपयोग की गई अनेक मनोचित वस्तुए आज भी विद्यमान हे,परम शिष्य कुंदन सिंह पंवार प्रतिदिन लघु मन्दिर में सुबह - शाम - पुजा - आरती - यज्ञ हवन पिछले 26 वर्षो से नियमित कर रहे हैं ।

गुरुवर ब्रह्मलीन होने पर सत्रहवी तक अखंड दीप एवं हवन भजन कीर्तन कार्यक्रम रामघुन के साथ जारी रहेगा ।