विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पीएम लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित
दौसा/ विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसंवाद को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा में आयोजित हुआ। वहीं जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्र बांदीकुई, महवा, दौसा, सिकराय और लालसोट में भी आयोजित हुआ। इस दौरान लाभार्थी संवाद कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आमजन व लाभार्थी मौजूद रहे। इसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉक्टर पी डी शर्मा व पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रमों में बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा सांसद जसकौर मीणा एवं बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा, दौसा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना,पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉक्टर पी डी शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा,महवा विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेन्द्र मीणा, लालसोट विधानसभा क्षेत्र में विधायक रामबिलास मीणा एवं सिकराय विधानसभा क्षेत्र में विधायक विक्रम बंशीवाल, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट बीना महावर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।।